Details of State Comm. Disability List

राज्य आयुक्त निःशक्तता कार्यालय के लिए स्वीकृत व पदस्थापित पदाधिकारियों/कर्मियों की विवरणी

क्र0 सं0 पदनाम स्वीकृत बल पदस्थापित पदाधिकारी/
कर्मियों का नाम
नियंत्री कार्यालय का नाम
1. राज्य आयुक्त निःशक्तता 01 श्री रमेश कुमार झा, भा0प्र0से0 सामान्य प्रशासन विभाग
2. अपर आयुक्त निःशक्तता 01 श्री शम्भू कुमार रजक समाज कल्याण विभाग
3. अपर आयुक्त निःशक्तता 01 कुमारी प्रगति समाज कल्याण विभाग
4. विधि सलाहकार 01 --- ---
5. शाखा पदाधिकारी 01 ------ सामान्य प्रशासन विभाग
6. निजी सहायक 01 श्री मुकेश कुमार सामान्य प्रशासन विभाग
7. सहायक 02 श्री रणधीर कुमार /सुश्री रश्मी तिवारी सामान्य प्रशासन विभाग
8. उच्चवर्गीय लिपिक 01 --- ---
9. निम्नवर्गीय लिपिक 01 --- ---
10. डाटा इन्ट्री आॅपरेटर 03 श्री अनिस कुमार / श्री मनीष कुमार/श्रीमती ममता कुमारी राज्य आयुक्त निःशक्तता कार्यालय (
बेल्टाॅन से संविदा के आधार पर)
11. चालक (संविदा/आउट सोर्सिंग) 02 श्री श्याम बाबू प्रसाद/मो0 जाहिद हुसैन राज्य आयुक्त निःशक्तता कार्यालय (संविदा के आधार पर)
12. अनुसेवक 02 श्री प्रवीण कुमार/श्री राहुल कुमार राज्य आयुक्त निःशक्तता कार्यालय (संविदा के आधार पर)
13. अनुसेवक 02 श्री ऋषभ भारती/ श्री विकाश कुमार राज्य आयुक्त निःशक्तता कार्यालय (
बेल्टाॅन से संविदा के आधार पर)

राज्य निःशक्तता आयुक्त का कार्यालय :- निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 की धारा-60 (वर्तमान में निःशक्त व्यक्ति अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2016 की धारा-79) के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग, बिहार के अंग के रूप में इस कार्यालय का गठन किया गया है। इस कार्यालय के मुख्य कृत्य निम्न हैं:-

* दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा एवं उनकी पूर्ण भागीदारी के लिए उनसे प्राप्त आवेदनों/परिवादों पर निर्णय कर उन्हें न्याय उपलब्ध कराना।

* गैरसरकारी संस्थाओं का विकलांगता के क्षेत्र में कार्य करने हेतु निःशक्तजन अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2016 के अन्तर्गत निबंधन प्रमाण-पत्र निर्गत करना।

* निःशक्त व्यक्ति अधिकार संरक्षण अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों/जिला पदाधिकारियों इत्यादि द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करना एवं तत्संबंधी अनुपालन प्रतिवेदन प्राप्त कर वार्षिक/अर्द्धवार्षिक प्रतिवेदन केन्द्र सरकार/राज्य सरकार को समर्पित करना।

संगठनात्मक संरचना - इसकी संगठनात्मक संरचना निम्न प्रकार है:-
About Us